प्रयागराज।मंगलवार की पूर्वाह्न में अरविन्द कुमार चौहान, आई.ए.एस. द्वारा उपाध्यक्ष, प्रयागराज विकास प्राधिकरण का पदभार ग्रहण किया गया।पदभार ग्रहण करने के उपरान्त उपाध्यक्ष द्वारा इन्दिरा भवन, सिविल लाइन्स स्थित प्राधिकरण कार्यालय में समस्त अधिकारियों के साथ बैठक कर वर्तमान में प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई | बैठक के उपरान्त उपाध्यक्ष द्वारा शासन की प्राथमिकताओं एवं जनसामान्य के हित से जुड़े हुये कार्यों को प्राथमिकता पर किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसमें मुख्य रूप से जनसुनवाई पोर्टल एवं जनहित पोर्टल के माध्यम से एवं अन्य विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाले प्रकरणों एवं जनता की समस्याओं का समयान्तर्गतयथाशीघ्र गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाय।इसके साथ ही शासन की महत्वपूर्ण परियोजनाओं यथा-प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी),स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे विभिन्न मार्गों के सुदृढ़ीकरण // चौड़ीकरण कार्य, अमृत योजना के अन्तर्गत अनुरक्षित विभिन्न पार्कों के रखरखाव व हरित पट्टी के विकास का कार्य, हाईटेक टाउनशिप, नैनी के अरैल क्षेत्र में प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित नवीन टाउनशिप परियोजना को मूर्त रूप प्रदान करने तथा अनधिकृत विकास व निर्माणों पर अँकुश लगाने एवं अधिकाधिक संख्या में मानचित्रों को दाखिल कराये जाने एवं स्वीकृत कर नियोजित विकास में योगदान सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। उपर्युक्त के साथ ही भूमाफियाओं की गतिविधियों पर अँकुश लगाने एवं उनके विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही किये जाने तथा कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post