भारत ने बनाए 164 रन, सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक

कोलंबो । श्रीलंका के खिलाफ 20 -20 क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, ओपनर पृथ्वी शाॅ बिना कोई रन बनाए दुश्मंथा चमीरा की गेंद पर मीनोद भानुका द्वारा कैच आउट कर दिए गए। इसके बाद शिखर धवन और संजू सैमसन ने मिलकर 36 गेंदों में 51 रन की साझेदारी करते हुए रन रेट को गति दी। संजू सैमसन ने 20 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की सहायता से 27 रन बनाए। संजू सैमसन को वाणिदु हसरंगा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। शिखर धवन ने भी 36 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की सहायता से 46 रन का योगदान दिया उन्हें चामिका करुणारत्ने ने आशेन बंदारा के हाथों कैच करा दिया। दूसरे छोर पर खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने 34 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की सहायता से 50 रन बनाए। उन्हें वाणिदु हसरंगा ने सब्सीट्यूट रमेश मेंडिस के हाथों कैच करा दिया। हार्दिक पंड्या धीमा खेले और 12 गेंदों में 10 रन बनाकर दुश्मंथा चमीरा की गेंद पर मीनोद भानुका द्वारा कैच आउट कर दिए गए। ईशान किशन 14 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की सहायता से 20 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से दुश्मंथा चमीरा और वाणिदु हसरंगा ने 2 – 2 विकेट लिए। करुणारत्ने को एक विकेट मिला।