सेल्फी पॉइंट और शुभ सन्देश लिखने हेतु एक 15 फुट लंबा बैनर की स्थापना

वाराणसी । खिलाड़ियों का महाकुम्भ दि0 23 जुलाई से टोक्यो ओलम्पिक का शुभारम्भ होने के अवसर पर ’सन्त अतुलानन्द रचना परिषद’ व ’क्रीड़ा भारती, काशी प्रान्त’ द्वारा ’टोक्यो 2020 ओलम्पिक’ में प्रतिभाग कर रहे भारतीय खिलाड़ियों के लिए ’शुभ सन्देश’ बधाई व शुभकामनायें देने हेतु दो सेल्फी पॉइंट और शुभ सन्देश लिखने हेतु एक 15 फुट लंबा बैनर की स्थापना गिलट बाजार स्थित सन्त अतुलानन्द कॉन्वेन्ट स्कूल पर की गई है।काफी संख्या में खिलाड़ी, कोच, अभिभावकों के साथ खेल प्रेमियों ने काफी उत्साह व उल्लास के साथ सेल्फी पॉइंट पर अपनी सेल्फी खिंचवाने के साथ शुभ सन्देश लिख कर भारतीय टीम को बधाई व शुभकामनाएं प्रदान किया यह कार्य रविवार तक चलेगा।कार्यक्रम का शुभारम्भ अतुलानन्द रचना परिषद के सचिव एवं ’अखिल वैश्विक छत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष’ ’राहुल सिंह’ जी के द्वारा किया गया व धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ा भारती के प्रान्त अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने भारतीय सदस्यों को शुभ सन्देश देते हुए उपस्थित खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया।मुख्यरूप से क्रीड़ा भारती वाराणसी के जिला अध्यक्ष एवं’अखिल वैशविक छत्रिय महासभा के उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष पवन सिंह, मन्त्री जनक राय, उत्तर प्रदेश अखिल वैश्विक छत्रिय महासभा के संगठन महासचिव डॉ. आनन्द सिंह, नन्हे सिंह एथलीट (साईं कोच ) राम कुमार ( साईं कोच), संजीव श्रीवास्तव (साईं कोच), कुनाल (खेलो इंडिया कोच) शशिकांत (खेलो इण्डिया कोच), राष्ट्रीय खिलाड़ी जगदीश शाजेदा, राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज शशांक त्रिपाठी, तान्या सिंह, संजीव पटेल, पूजा वर्मा, नाजिम खान, विप्लव गोस्वामी, राहुल सिंह, तुषार सिंह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रान्त मन्त्री दिनेश जायसवाल द्वारा किया गया। मिनी स्टेडियम व यू पी कालेज के काफी खिलाड़ी उपस्थित रहे।