उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की स्थिति नाजुक

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की हालत नाजुक बनी है उन्हें जीवन रक्षक सपोर्ट पर रखा गया है। संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआईएमएस) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि डॉक्टरों की टीम 24 घंटे कल्याण सिंह की स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है। डॉक्टरों ने बताया कि क्रिटिकल केयर मेडिसिन (सीसीएम), कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी और एंडोक्रिनोलॉजी विभागों के वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम कल्याण सिंह को देख रही है। इसके अलावा इंस्टिट्यूट के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमान भी लगातार उन्हें देख रहे हैं। 89 वर्षीय भाजपा नेता को 4 जुलाई की शाम को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उन्हें संक्रमण है और बेहोश हैं। डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई है।