भारतीय जूडो खिलाड़ी सुशीला को हंगरी की इवा सेरनोविज्की ने पराजित किया, मुकाबले से बाहर

टोक्यो । भारतीय जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी का जुझारीपन पर काम नहीं आया वह टोक्यो ओलंपिक के पहले ही मुकाबले में बाहर हो गई। सुशीला 48 किलोवर्ग में हंगरी की इवा सेरनोविज्की से पराजित हो गई। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सेरनोविज्की ने अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना जापान की फुना तोनाकी से होगा। सुशीला ने काफी जुझारूपन दिखाया लेकिन एक छोटी सी गलती के कारण उन्हें मैच गंवाना पड़ा। मणिपुर की 26 वर्षीय इस खिलाड़ी के लिये वैसे भी राह आसान नहीं थी। वह इस बार ओलंपिक में भारत की अकेली जूडो खिलाड़ी हैं। सुशीला ने उपमहाद्वीपीय कोटे से पहली बार ओलंपिक में जगह बनाई थी।