प्रयागराज मण्डल ने कोविड -१९ महामारी से प्रभावी तरीके से लड़ने के लिए अपने कर्मचारियों को बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ १०० फीसदी वैक्सीनेशन कराने का भी लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य सरकार से समवय स्थापित कर मंडल में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है| जिसके अंतर्गत रेलकमियों को उनके कार्यस्थल पर जा कर वैक्सीन लगायी जा रही है|।
वैक्सीनेशन अभियान के क्रम में मंगलवार को चिकित्सा निदेशक उत्तर मध्य रेलवे डॉ. रूपा कपिल एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुमंत बहल के मार्गनिर्देशन में प्रयागराज स्टेशन स्थित लॉबी में १०.०० बजे से १३.०० बजे तक वैक्सीनेशन कराया गया। इस दौरान ३५ रनिंगकर्मी और उनके परिवारजन, २० परिचालन,३७ वाणिज्य, ०५ विद्युत् विभाग,०२ कैरज एंड वैगन एवं ०७ मेडिकल कमियों को वैक्सीन लगाई गई|।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुमंत बहल ने बताया कि एक अभियान के तहत किये जा रहे वैक्सीनेशन के क्रम में आज कुल १०६ रेलकमियों व उनके परिवारजनों को वैक्सीन लगाई गयी, और भविष्य में इस प्रकार के अभियान चलाये जाते रहेंगे।