जासूसी प्रकरण को लेकर सड़कों पर उतरी कांग्रेस

लखनऊ । जासूसी प्रकरण को लेकर उप्र कांग्रेस ने गुरुवार को भाजपा और केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया। पार्टी के विरोध प्रदर्शन के ऐलान को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना को पुलिस प्रशासन ने हाउस अरेस्ट कर लिया। सूचना पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गये जिसके बाद तय स्थान से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन की ओर मार्च किया लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई।पार्टी प्रवक्ता प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बताया कि राजभवन तक मार्च के लिए जाते समय पुलिस से झड़प के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार कर इको गार्डन ले गयी। साथ ही विधान मण्डल दल नेता श्रीमती अराधना मिश्रा मोना, विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह व पूर्व सांसद राकेश सचान, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दकी, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला एवं सतीश अजमानी सहित अन्य नेताओं को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ जासूस पार्टी बनकर रह गई है और तानाशाही से लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती है, देश-प्रदेश का जनमानस आश्चर्यचकित है कि क्या काम सौंपा था वोट देकर भाजपा को, और भारतीय जनता पार्टी सत्ता में पहुंचने के बाद तानाशाही रवैया से लोगों के अधिकारों को खत्म करने की कोशिश कर रही है, जासूसी कराकर निजता पर डाका डाल रही है।