टोक्यो ओलंपिक को लेकर लोगों की नाराजगी बढ़ी

टोक्यो । टोक्यो ओलंपिक के 23 जुलाई को होने वाले उद्घाटन समारोह को लेकर लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। इसका कारण यह है कि खेलों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सरकार ने कई प्रतिबंध लगा दिये हैं। जिससे यहां जश्न मनाने और मदिरा पीने वालों में हताशा और निराशा है। जापान ने शहर के रेस्तरां और बार को रात 8 बजे तक बंद करने के लिए कहा है। सरकार ने यह कदम लोगों को अजनबियों के संपर्क में आने और वायरस फैलने से रोकने के लिए उठाया है। इससे लोग खुली जगहों पर शराब पीने लगे हैं। इन लोगों का कहना है कि सरकार ओलंपिक आयोजन से पीछे नहीं हटी पर बिना किसी वैज्ञानिक सबूत के ऐसे ही लोगों को निशाना बना रही है। साथ ही कहा कि आईओसी के दल का देश में स्वागत हुआ है जबकि आम नागरिकों को पार्टियों में जाने या यहां तक कि अधिकांश ओलंपिक कार्यक्रमों में भाग लेने से रोक दिया गया है।