नई दिल्ली । भारत की राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद के अनुसार इस बार महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु स्वर्ण पदक जीत सकती है। साथ ही कहा कि इस बार भारत को अधिक पदक मिल सकते हैं।भारत ने इस बार ओलंपिक में 120 सदस्यों का अपना सबसे बड़ा दल भेजा है। गोपीचंद ने कहा, मेरा यह भी मानना है कि इस बार भारत अब तक की सबसे ज्यादा पदकों की संख्या जीतने में सफल होगा। लंदन में भारतीय टीम ने छह पदक जीतकर जो किया, हम उसे पीछे छोड़ सकते हैं और हम उम्म्मीद करते हैं कि इस बार दोहरी संख्या में पदक जीत सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘सरकार से काफी सहयोग मिला है और जिस तरह का हमें सहयोग मिल रहा है, उससे मुझे लगता है कि ज्यादा पदकों से खेल से जुड़े लोगों का उत्साह और बढ़ेगा।’ गोपीचंद ने कहा, ‘मेरा यह भी मानना है कि भले ही यह निशानेबाजी हो, कुश्ती हो, मुक्केबाजी हो या फिर भारोत्तोलन में मीराबाई चानू, मुझे लगता है कि उनके पास जीत के काफी अवसर हैं।’ गोपीचंद का मानना है कि भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के पास अपने प्रदर्शन को बेहतर करने का अच्छा मौका है। उन्होंने कहा कि बैडमिंटन में हमारे पास मौके हैं, निश्चित रूप से रियो और लंदन के प्रदर्शन से बेहतर करने के। इसलिए मुझे उम्मीद है कि सिंधु जीत सकती हैं, वह निश्चित रूप से ओलंपिक में दावेदारों में से एक होंगी। साथ ही चिराग और सात्विक भी, हालांकि उनका ड्रा काफी कठिन है लेकिन मैं उन्हें पदक के संभावितों में देखता हूं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post