ओलंपिक के दौरान 5,000 डोप परीक्षण होंगे : आईओसी

टोक्यो। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कहा है कि डोपिंग रोकने ओलंपिक के दौरान 5,000 डोप परीक्षण होंगे। अंतरराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (आईटीए) प्रतियोगिता के दौरान और इसके अलावा डोप परीक्षण के लिए करीब 5000 नमूने लेगी। आईटीए ने कहा कि उसने अपना सबसे विस्तृत डोपिंग रोधी कार्यक्रम लागू किया है। आईटीए ने यहां आईओसी के 138वें सत्र के दौरान यह बात कही। खेलों का उद्घाटन समारोह 23 जुलाई को होगा। आईओसी ने डोपिंग रोधी कार्यक्रम पर विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) और आईटीए दोनों से ताजा जानकारी भी हासिल की। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय खेल पंचाट (आईसीएएस) की रिपोर्ट भी चर्चा के लिए आई। खेलों में डोपिंग रोधी प्रणाली के दौरान परीक्षण और सजा दोनों का फैसला आईटीए और खेल पंचाट का डोपिंग रोधी विभाग (सीएएस एडीडी) करेगा। आईटीए फाउंडेशन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वालेरी फोरनेरोन ने टोक्यो 2020 खेलों के लिए खेल पूर्व परीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी।