कोलंबो । कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत के खिलाफ तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैच श्रृंखला के दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 275 रन बनाए। श्रीलंका की शुरुआत शानदार रही पहले विकेट के लिए अविष्का फर्नांडो और मीनोद भानुका ने मिलकर 80 गेंदों में 77 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को यूज़वेंद्र चहल ने भानुका को मनीष पांडे के हाथ कैच कराकर तोड़ा। भानुका ने 42 गेंदों में छह चौके की सहायता से 36 रन बनाए। अगले बल्लेबाज भानुका राजपकसा को यूज़वेंद्र चहल ने 1 रन बनाते ही ईशान किशन के हाथों कैच करा दिया। ओपनर अविष्का फर्नांडो को भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर कुणाल पंड्या ने कैच कर लिया फर्नांडो ने 71 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की सहायता से 50 रन बनाए। धनंजय डीसिल्वा भी लंबी पारी नहीं खेल सके 45 गेंदों में एकमात्र चौके की सहायता से 32 रन बनाने के बाद दीपक चहर की गेंद पर शिखर धवन को कैच दे बैठे। दसनु शनाका को युजवेंद्र चहल ने बोल्ड कर दिया उन्होंने 24 गेंदों में 1 चौकों की सहायता से 16 रन बनाए। वाणिदु हसरंगा 8 रन बनाकर दीपक चहर द्वारा बोल्ड कर दिए गए। बेहतरीन पारी खेल रहे चरिथ असलंका को भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर सब्सीट्यूट देवदत्त पडिक्कल ने कैच कर लिया। असलंका ने 68 गेंदों में छह चौके की सहायता से 65 रन बनाए। पिछले मैच में अच्छा खेलने वाले चामिका करुणारत्ने ने 33 गेंदों में पांच चौके की सहायता से 44 रन बनाकर स्कोर को गति दी और नाबाद रहे। निचले क्रम के बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। श्रीलंका की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 275 रन बनाने में कामयाब रही। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने 3 – 3 विकेट लिए। दीपक चहर को दो विकेट मिले।