देश में कोविड-19 के मामले घटने पर अमेरिका ने यात्रा परामर्श में बदलाव किया

वाशिंगटन । अमेरिका ने कोविड-19 के मामले घटने के कारण भारत के लिए यात्रा परामर्श में बदलाव कर इस उच्चतम स्तर चार से स्तर तीन कर दिया है। स्तर चार का अर्थ है, बिल्कुल यात्रा नहीं करना और ‘स्तर तीन में नागरिकों से अपनी यात्रा पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया जाता है। अमेरिका ने पाकिस्तान के लिए भी यात्रा परामर्श में सुधार कर दिया है। क्षेत्र में कोविड-19 की स्थिति पर विचार करने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने भारत और पाकिस्तान के यात्रा परामर्श में संशोधन किया।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 30,093 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 3,11,74,322 हो गई। पिछले 125 दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले आए हैं। देश में 374 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 4,14,482 हो गई। पिछले 111 दिन में मौत के सबसे कम मामले आए हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 4,06,130 हो गई है। पिछले दिनों जब परामर्श जारी हुआ था उस वक्त भारत दूसरी लहर का सामना कर रहा था और रोजाना संक्रमण के 3,00,000 से ज्यादा मामले आ रहे थे। देश के कई हिस्सों में अस्पतालों में बिस्तर और चिकित्सीय ऑक्सीजन की कमी हो गई थी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने भारत के लिए ‘स्तर तीन’ यात्रा स्वास्थ्य नोटिस जारी किया है।मंत्रालय ने कहा, यदि आप एफडीए द्वारा अधिकृत कोविड-19 टीकों की पूरी खुराक ले चुके हैं,तब आपके संक्रमित होने और आप में गंभीर लक्षण दिखने का जोखिम कम होगा है। किसी भी अंतरराष्ट्रीय यात्रा की योजना बनाने से पहले कृपया टीकाकरण और बिना टीकाकरण वाले यात्रियों के लिए सीडीसी के विशिष्ट सुझावों की समीक्षा करें। कोविड-19 के चलते भारत की यात्रा पर पुनर्विचार करें। अपराध और आतंकवाद के कारण सावधानी बरतें।’’