
लखनऊ। प्रख्यात लक्ज़री बैग ब्रांड ‘बैगलाइन’ ने आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हज़रतगंज स्थित एम.जी. मार्ग पर अपने 47वें स्टोर का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सुश्री विभा अग्रवाल ने शोरूम का उद्घाटन किया ।
उद्घाटन समारोह शनिवार को सायं 4 बजे आयोजित किया गया, जिसमें फैशन, विपणन (मार्केटिंग) और व्यवसाय जगत से जुड़े कई गणमान्य अतिथियों ने सहभागिता की। ‘बैगलाइन’ टीम द्वारा यह आयोजन अत्यंत गरिमामय और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
बैगलाइन अपने ग्राहकों को टॉमी हिलफिगर, यूनाइटेड कलर्स ऑफ़ बेनेटन, तथा एरोपोस्टेल जैसे विश्वविख्यात ब्रांडों के यात्रा बैग, हैंडबैग, रक्सैक इत्यादि उपलब्ध कराता है। इस नवीनतम शोरूम में इन ब्रांडों की नवीनतम श्रृंखला (कलेक्शन) आकर्षक प्रस्तावों (ऑफ़र्स) के साथ प्रस्तुत की गई है।
बैगलाइन टीम के प्रवक्ता ने कहा कि”हमें अत्यंत प्रसन्नता है कि लखनऊ जैसे सांस्कृतिक और फ़ैशन-प्रेमी नगर में हमारे 47वें स्टोर का उद्घाटन हुआ। हमारा उद्देश्य है कि ग्राहकों को वैश्विक स्तर की गुणवत्ता और सेवाएं प्रदान करना है।