लखनऊ, 23 अप्रैल 2025 ।उत्तर प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारी विशाल सिंह को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का नया निदेशक नियुक्त किया है। उन्होंने आज औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया।

पदभार ग्रहण करने के बाद श्री सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की और विभाग की प्राथमिकताओं एवं कार्ययोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं और नीतियों की सही जानकारी जनसामान्य तक पहुँचाने के लिए जनसंपर्क विभाग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
विशाल सिंह एक अनुभवी आईएएस अधिकारी हैं और इससे पहले विभिन्न प्रशासनिक पदों पर कुशलतापूर्वक कार्य कर चुके हैं।