लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विशाल सिंह को राज्य का नया सूचना निदेशक नियुक्त किया है। इससे पहले वे भदोही जिले के जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत थे।सूचना निदेशक शिशिर को विशेष सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मद्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उ०प्र० शासन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड बनाया गया है।

विशाल सिंह ने 29 फरवरी 2024 को भदोही के जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण किया था, जब उन्होंने गौरांग राठी का स्थान लिया था। भदोही में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने प्रशासनिक सुधारों और विकास परियोजनाओं पर जोर दिया। इससे पहले, वे अयोध्या में नगर आयुक्त, काशी विश्वनाथ धाम और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य कार्यपालक अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।
उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि भी प्रभावशाली है; उन्होंने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गोरखपुर से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक किया है, और यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड, यूएसए से पब्लिक पॉलिसी एंड मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री प्राप्त की है।
सूचना निदेशक के रूप में, विशाल सिंह की नियुक्ति से राज्य सरकार की जनसंपर्क और सूचना तंत्र को और अधिक पारदर्शी व सशक्त बनाने की उम्मीद की जा रही है।