कायस्थ समाज ने दिया सांकेतिक धरना, डॉ. सुशील कुमार सिन्हा के समर्थन में उठाई निष्पक्ष जांच की मांग

लखनऊ।कायस्थ्य पाठशाला के.पी. ट्रस्ट प्रयागराज के ट्रस्टियों एवं आम कायस्थ समाज के लोगों द्वारा आज गांधी प्रतिमा, जी.पी.ओ. पार्क, हजरतगंज में शांतिपूर्वक सांकेतिक धरना दिया गया। धरना कायस्थ्य पाठशाला प्रयागराज के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार सिन्हा के समर्थन में आयोजित किया गया, जिनको हाल ही में विवादित रूप से अध्यक्ष पद से हटाए जाने का मामला सामने आया है।

धरने के दौरान प्रदर्शनकारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया और एस.डी.एम., सहायक निबंधक प्रयागराज तथा 2023 में अध्यक्ष पद के पराजित प्रत्याशी चौधरी राघवेंद्र सिंह पर “कूट रचित साजिश” रचने का आरोप लगाया। आरोप है कि कायस्थ्य पाठशाला की चुनाव नियमावली की अनदेखी कर एकतरफा निर्णय लेते हुए डॉ. सिन्हा को अध्यक्ष पद से पदच्युत किया गया।
धरने की प्रमुख मांगें:इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए
दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाए कायस्थ्य पाठशाला की लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पुनः स्थापना हो
धरने में कई सामाजिक और राजनीतिक हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें निवर्तमान मेंबर इंचार्ज आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, अखिल भारतीय कायस्थ्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व सोशल एक्टिविस्ट शेखर कुमार, आर्किटेक्ट सुनील श्रीवास्तव, एडवोकेट अनुज श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, पंकज खरे, वरिंदर निगम समेत कई क्षेत्रों के प्रतिष्ठित कायस्थजन उपस्थित रहे।
इस सांकेतिक धरने का नेतृत्व सोशल एक्टिविस्ट व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष शेखर कुमार एवं निवर्तमान कायस्थ पाठशाला लखनऊ मेंबर इंचार्ज आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव जी ने किया धरने की गूंज अब सरकार के दरवाजे तक पहुंचने की तैयारी में है — कायस्थ समाज निष्पक्षता और न्याय की उम्मीद के साथ एकजुट खड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.