ब्लू स्टार ने लॉन्च किए 150 नए AC मॉडल, विराट कोहली बने ब्रांड एंबेसडर

लखनऊ, 17 अप्रैल । देश की अग्रणी एयर कंडीशनिंग कंपनी ब्लू स्टार ने आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए 150 नए रूम एसी मॉडल लॉन्च किए हैं। इन नए मॉडल्स में स्मार्ट वाई-फाई, हाई वॉल माउंटेड स्प्लिट एसी, इनवर्टर टेक्नोलॉजी और एनर्जी एफिशिएंट फीचर्स शामिल हैं। कंपनी का उद्देश्य है कि ग्रामीण व शहरी दोनों ही बाजारों में अपने उपभोक्ताओं की मांग को पूरा किया जा सके।

ब्लू स्टार लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर बी. थायागराजन ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि 2030 तक लगभग 85 मिलियन मिडल क्लास उपभोक्ता रूम एसी का उपयोग करने लगेंगे। ग्रामीण इलाकों और रिन्यूएबल एनर्जी अपनाने की दिशा में तेजी से हो रहे बदलावों को देखते हुए यह उद्योग भारत में एक नया मुकाम हासिल करने को तैयार है।
थायागराजन ने कहा, “बढ़ती मांग और हमारी आरएंडडी, डिस्ट्रीब्यूशन और सर्विस नेटवर्क की ताकत के साथ हम भारत के रूम एसी बाजार में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली कंपनी बनने की ओर अग्रसर हैं।”
ब्लू स्टार के अनुसार, भारत में बढ़ती गर्मी और मिडिल क्लास की बढ़ती क्रय शक्ति के चलते, रूम एसी की मांग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। 2023 तक रूम एसी उपयोगकर्ता वर्ग 15 मिलियन तक पहुंच चुका है और 2030 तक इसमें और वृद्धि की संभावना जताई गई है।
कंपनी ने 0.8 टन से लेकर 2 टन तक की कूलिंग क्षमता वाले एसी पेश किए हैं, जिनकी कीमतें ₹29,000 से शुरू होती हैं। साथ ही कंपनी ने कस्टमर्स को स्मार्ट फीचर्स, बेहतर एनर्जी सेविंग और उच्च गुणवत्ता वाले एसी देने का दावा किया है।
नए मॉडल्स में ‘आई सेंस’ फीचर, एंटी-वायरस टेक्नोलॉजी, डस्ट फिल्टर्स और हाई-एयर थ्रो जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, ग्राहक अब स्मार्ट रिमोट के ज़रिए भी अपने एसी को कंट्रोल कर सकते हैं।
ब्लू स्टार का कहना है कि इन नई टेक्नोलॉजी के कारण बिजली की खपत कम होती है और वातावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को कंपनी ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। उन्होंने गर्मी को एक ‘पर्सनैलिटी’ के रूप में दर्शाने वाले टीवी विज्ञापन में अहम भूमिका निभाई है। यह विज्ञापन टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च किया गया है।
कंपनी आगामी गर्मियों में ब्रांड प्रचार पर ₹50 करोड़ से अधिक का निवेश करने की योजना बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.