1.10 करोड़ की लागत से विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास

नगर निगम, वाराणसी -माननीय महापौर श्री अशोक कुमार तिवारी जी द्वारा शिवपुरवा वार्ड के आदर्श नगर मोड़ में नगर निगम द्वारा लगभग ₹22 लाख एवं सरायनंदन वार्ड के बड़ी पटिया क्षेत्र में ₹1.10 करोड़ की लागत से विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ । यह पहल क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को सशक्त बनाने और जनकल्याण के उद्देश्यों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।शिलान्यास के दौरान पार्षद इंद्रा रानी, मदन मोहन तिवारी, सिंधु सोनकर, प्रवीन राय, विवेक कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, जितेंद्र पटेल , पार्षद प्रतिनिधि नवनीत पांडेय’अतुल’, अजय बिंद एवं मंडल महामंत्री पंकज पटेल , पूर्व पार्षद राम शरण बिन्द जी के साथ भाजपा कार्यकर्ता एवम क्षेत्रीय नागरिक के साथ विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।