मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने सवा करोड़ की लागत से पार्क का सौंदर्यीकरण, वृक्षारोपण तथा सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
By न्यायाधीश हिन्दी दैनिक on Comments Off on मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने सवा करोड़ की लागत से पार्क का सौंदर्यीकरण, वृक्षारोपण तथा सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजना अंतर्गत शहर उत्तरी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड अकथा तड़ीया चकबीही में पन्नालाल राजभर के घर से लेकर शोभा राजभर के घर तक कच्ची गली लगभग 100 मी. जिसकी लागत 12.95 तथा वाराणसी विकास प्राधिकरण के अंतर्गत विभिन्न पार्कों के सौंदर्यीकरण एवं वृक्षारोपण कार्य में चयनित वार्ड पहड़िया में विकास प्राधिकरण द्वारा बी ब्लॉक अशोक नगर कालोनी व महादेव नगर कालोनी के पार्कों का सौंदर्यीकरण एवं वृक्षारोपण के निर्माण कार्य लागत लगभग 1 करोड़, कुल 1 करोड़ 13 की लागत का शिलान्यास किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन कार्यों का आज शिलान्यास किया गया है, उन्हें युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ तत्काल पूर्ण कराए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस अवसर शत्रुघ्न सिंह, चंद्रिका सिंह, अजीत सिंह, अतुल सिंह, पार्षद संजय जायसवाल, पार्षद राजेश यादव, अरविंद जायसवाल, मनोज जायसवाल, हरिश्चंद्र मौर्या, आलोक देव मिश्रा तथा कलोनीवासी उपस्थित रहे।