वाराणसी। लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में रविवार को आयोजित राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उत्तर प्रदेश के रजत जयंती/पुरस्कार समारोह में वाराणसी की प्रोफेसर रचना शर्मा को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा उत्तर प्रदेश शासन की साहित्यिक योजना के अन्तर्गत श्यामसुन्दर दास पुरस्कार द्वारा पुरस्कृत किया गया। उन्हें पुरस्कार स्वरुप मान-पत्र एवं 100000/- रुपये की धनराशि प्रदान की गई। इस समारोह में 24 साहित्यकारों को पुरस्कृत किया गया।बतातें चलें कि प्रोफेसर रचना शर्मा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके वाराणसी प्रवास के दौरान शिष्टाचार भेंट करते हुए उन्हें अपनी पुरस्कृत कृति आज़ादी के रणबाँकुरे और काशी तथा प्रसिद्ध पुस्तक काशीखण्ड और काशी को भी भेंट किया था।