हेग। डच टीम के खिलाड़ी अर्जेन रोबेन ने दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहा है। 37 साल के रोबेन ने इससे पहले साल 2019 में भी संन्यास लिया था पर बाद में वह अपने क्लब ग्रोनिंगन में लौट आए थे। खराब फिटनेस के साथ ही और कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस फुटबॉलर से खेल से दूर होना ही सही समझा है। रोबेन ने अपने करियर के दौरान दो प्रीमियर लीग खिताब, दो लीग कप और चेल्सी की टीम में रहते हुए एक बार एफए कप जीता था। उन्होंने पीएसवी आइंडहोवन, रियल मैड्रिड और बायर्न म्यूनिख जैसे बड़े क्लबों की ओर से भी खेला है। अपने करियर के दौरान इस खिलाड़ी ने 37 गोल करने के साथ ही 96 कैप जीते हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मैंने अपने सक्रिय फुटबॉल करियर को अब विराम दे रहा हूं, हालांकि यह बेहद कठिन फैसला था। मैं सभी को उनके हार्दिक समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।