ग्रामीण महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए हुआ ओरिएंटेशन वर्कशॉप

फ्लिपकार्ट ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ मिलकर किया कार्यक्रम

लखनऊ। भारत के घरेलू ई.कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने ई.कॉमर्स के माध्यम से ग्रामीण महिला उद्यमियों को सशक्त करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ;एनआरएलएमद्ध के साथ मिलकर ओरिएंटेशन वर्कशॉप का आयोजन किया। ई.कॉमर्स के माध्यम से आर्थिक सशक्तीकरण पर केंद्रित इस कार्यशाला में विद्युत राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जरए फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिस रजनीश कुमार एवं अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।

कार्यशाला को लेकर फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ यह साझेदारी पूरे भारत में डिजिटल समावेश को विस्तार देने की फ्लिपकार्ट की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमारा उ्देश्य हरियाणा की ग्रामीण महिलाओं के लिए व्यापक आर्थिक अवसर सृजित करना और नई पीढ़ी के उद्यमियों को बढ़ावा देना हैए जो अपनी आजीविका को निखारने के लिए टेक्नोलॉजी का लाभ उठा सकते हैं। समर्थ प्रोग्राम का लक्ष्य वंचित समुदायों को अवसर प्रदान करना और ई.कॉमर्स का लाभ उठाते हुए सतत आजीविका निर्माण में उन्हें सशक्त बनाना है। इन समुदायों को दिशानिर्देश एवं समर्थन प्रदान करते हुए फ्लिपकार्ट ग्रामीण उद्यमियों को भारत की व्यापक विकास गाथा से जोड़ने की दिशा में काम कर रहा है।
डिजिटल सशक्तीकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए इस कार्यशाला के माध्यम से 70 से अधिक प्रतिभागियों को प्रोडक्ट लिस्टिंगए एफिशिएंट लॉजिस्टिक्स और रणनीतिक कारोबारी विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं। इन प्रतिभागियों में महिला उद्यमीए सूक्ष्म उद्यम एवं स्वयं सहायता समूह ;एसएचजीद्ध शामिल रहे। संवाद सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को अपनी पहुंच एवं कारोबार बढ़ाने के लिए ई.कॉमर्स से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को समझने का मौका मिला।
वंचित क्षेत्रों में आर्थिक आजादी को बढ़ावा देने की फ्लिपकार्ट की प्रतिबद्धता के अनुरूप यह साझेदारी ग्रामीण महिलाओं को डिजिटल कॉमर्स के माध्यम से अपनी पहुंच एवं अवसर बढ़ाने में सक्षम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। फ्लिपकार्ट का उ्देश्य महिला उद्यमियों को व्यापक बाजार तक पहुंचने और डिजिटल मार्केटप्लेस में विकास करने के लिए टूल्स एवं जरूरी जानकारियां प्रदान करते हुए आर्थिक विकास करने में सक्षम बनाना है।
भारत में वंचित समुदायों को बढ़ावा देने में फ्लिपकार्ट समर्थ प्रोग्राम ने निभाई है महत्वपूर्ण भूमिका 2019 में लॉन्च फ्लिपकार्ट समर्थ एक देशव्यापी पहल हैए जिसका उद्देश्य एमएसएमईए कारीगरों और वंचित समुदायों के लिए ई.कॉमर्स के माध्यम से विकास के अवसर सृजित करना है। इस कार्यक्रम का प्राथमिक लक्ष्य स्थानीय वंचित समुदायों एवं उद्यमों को समावेशी एवं राष्ट्रव्यापी डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करना और उन्हें बेहतर आजीविका कमाने में सक्षम बनाना है। राज्यों एवं केंद्र के मंत्रालयोंए सरकारी विभागों और देशभर में अन्य इकाइयों के साथ रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से समर्थ प्रोग्राम में लगातार सहभागिता बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.