,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पतंगबाजी प्रतियोगिता में पहुंचे
राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा जी ने पतंगबाजी का लुत्फ लिया
लखनऊ।लखनऊ में पतंगबाजी का पर्व ‘जमघट’ धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही लोग छत और खाली मैदान पर पहुंच गए। कुछ ही देर में आसमान में रंग-बिरंगी पतंगें नजर आने लगीं।
हुसैनगंज, अमीनाबाद, मौलवीगंज, वजीरगंज, चौक, नक्खास, चौपटिया और ठाकुरगंज में लोग सुबह से ही छतों पर पहुंचे। आसमान में लाल, काली, नीली, पीली और नेताओं की तस्वीर वाली पतंगें लहराती दिखीं।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लखनऊ के चौक में हो रही पतंगबाजी प्रतियोगिता में पहुंचे और तीन पतंग उड़ाई। चारों तरफ से ‘वो काटा’, ‘ढील दे’, ‘गद्दा मार’, ‘पट कर’ जैसे शब्द गूंजते रहे।आसमान में योगी-मोदी, राजनाथ सिंह और पीडीए गठबंधन की तस्वीरों वाली पतंगें उड़ती दिखीं। कई पतंगों पर पॉलिटिकल स्लोगन लिखे गए हैं। वहीं, पर्यावरण बचाने का संदेश भी दिया जा रहा है।बता दें कि लखनऊ में पतंगबाजी का इतिहास २५० साल से ज्यादा पुराना है। नवाब आसिफ-उद-दौला के जमाने से पतंगबाजी परवान चढ़ी, जो अब तक जारी है।
जमघट पर राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा जी ने पतंगबाजी का लुत्फ लिया।