वॉशिंगटन । अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा की खास दूरबीन (हबल स्पेस टेलिस्कोप) के महीनेभर से खराब होने की खबर के बाद उसे ठीक कर दिया गया है। एजेंसी ने घोषणा की है कि इसके जिस हार्डवेयर में खराबी आ गई थी उसके बैकअप को अब चालू कर लिया गया है। एक महीने पहले यह बंद हो गया था जिससे ऑपरेशन्स ठप हो गए थे। अब नासा के इंजिनियर टेलिस्कोप को पूरी तरह चलाने की तैयारी कर रहे हैं। इसमें फिलहाल कुछ दिन लग सकते हैं। पिछले 30 साल से अंतरिक्ष में रहकर अनगिनत खोज करने वाले हबल टेलिस्कोप के 1980 के दशक के एक कंप्यूटर में खराबी आ गई थी। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया कि हबल के इसी कंप्यूटर की मदद से विज्ञान से जुड़े उपकरणों को नियंत्रित किया जाता था। कंप्यूटर खराब होने से अब इस दूरबीन ने खगोलीय तस्वीरों को लेना बंद कर दिया था।हबल का पूरा सिस्टम वर्ष 2009 में अंतिम बार बदला गया था। नासा के प्रवक्ता ने कहा था कि कंप्यूटर में 4 मेमोरी मॉड्यूल हैं लेकिन केवल एक की ही जरूरत है। वर्ष 1990 में लॉन्च किया गया हबल टेलिस्कोप अब धीरे-धीरे बूढ़ा होता जा रहा है। कई बार इसकी मरम्मत की गई है, फिर भी इसमें दिक्कतें आने लगी हैं। नासा अब हबल की जगह पर 10 अरब डॉलर का जेम्स वेब टेलिस्कोप लॉन्च करने जा रही है। नासा ने शक्तिशाली हबल दूरबीन को 24 अप्रैल, 1990 को जब अंतरिक्ष में लॉन्च किया था, उसके एक दिन बाद इसे अपनी ड्यूटी पर तैनात किया गया था। करीब एक महीने तक वहां रहने के बाद हबल ने पहली बार अपनी आंख 20 मई, 1990 को खोली और अंतरिक्ष से आसमान के एक हिस्से की तस्वीर भेजी।