एसएस राजामौली RRR के एक स्पेशल प्रमोशनल सॉन्ग की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। जिसमें आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर और राम चरण साथ नज़र आएंगे। इस डांस नंबर की खासियत है कि इसे हैदराबाद के एक स्टूडियो में 1000 से अधिक बैक ग्राउंड डांसर्स के साथ शूट करने की योजना है। अगर आप सोच रहे हैं कि कोरोना काल में शूटिंग कैसे होगी, तो इसके लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया गया है। डांसर्स के ग्रुप्स को एक होटल में अलग-थलग कर दिया गया है। जिन्हें कई टेस्ट देने होंगे। साथ ही एक सख्त बायो बबल प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। फिल्म के कलाकार और क्रू पिछले कुछ समय से बाहरी दुनिया कटे हुए हैं। सॉन्ग की शूटिंग पूरी होने तक अगला एक हफ्ता यह नियम जारी रहेगा।