कोई एक प्रारुप मेरी प्राथमिकता नहीं : भुवनेश्वर

कोलंबो । भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का कहना है कि वह अभी क्रिकेट के किसी एक प्रारुप को ही प्राथमिकता नहीं देना चाहते। भूवी के अनुसार जिस भी प्रारुप में खेलने का अवसर उन्हें मिलेगा वह उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। भुवनेश्वर ने भारत की ओर से अंतिम टेस्ट 2018 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर खेला था। इसके बाद से ही वह खराब फिटनेस के कारण टीम में जगह नहीं बना पाये हैं। इस तेज गेंदबाज से जब पूछा गया कि अगले 12 से 18 महीने के चक्र में टेस्ट क्रिकेट खेलने के बारे में उनका क्या विचार है तो उन्होंने कहा कि मेरे लिये कोई प्राथमिकता नहीं है भले ही यह टेस्ट हो या एकदिवसीय। साथ ही कहा कि अगर मैं लाल गेंद के क्रिकेट के लिये चुना जाता हूं और मैं टीम का हिस्सा होता हूं तो मैं निश्चित रूप से योगदान करने की कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं किसी भी प्रारुप को प्राथमिकता देने के बारे में नहीं सोच रहा हूं, इसलिये सभी प्रारूपों के लिए तैयारी पर काम कर रहा हूं। इंग्लैंड के बाद भारती टीम को न्यूजीलैंड दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज खेलनी है।भारतीय टीम को अगले साल श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से घरेलू सीरीज खेलनी है। इसके बाद वह बांग्लादेश से खेलेगी। इस तेज गेंदबाज ने कहा कि मैं इतना आगे के बारे में नहीं सोच रहा हूं पर सभी के लिए अपनी तैयारियां रखूंगा।