मनीला| सांप को पकड़ना या पालना खतरनाक काम है। फिलिपीन्स के पंगासिनान प्रांत के एक स्नेक एक्सपर्ट ने भीड़ के सामने सांप को किस करने की कोशिश की, लेकिन सांप ने उन्हें काट लिया और चंद मिनटों में वहीं उनकी मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने सांप को भी मार डालपा। 62 साल के बर्नार्डो अल्वारेज ने दावा किया कि वह सांप के जहर के प्रति ‘इम्यून’ हो चुके हैं। इसके बाद उन्होंने एक कोबरा को उठा लिया। सांप को दिखाते हुए वह कुछ ज्यादा ही नजदीक ले आए और सांप ने अल्वारेज की जीभ पर काट लिया। इसके बाद अल्वारेज जमीन पर गिर पड़े और दर्द से कराहने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस और चिकित्साकर्मियों ने उन्हें बचाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन तब तक अल्वारेज की मौत हो चुकी थी।
अल्वारेज की बहन ने बताया कि उनके भाई को बचाने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन उत्तरी फिलीप कोबरा का जहर बहुत तेज था। हेल्थ ऑफिसर डॉ. ऐना डि गजमन के मुताबिक सांप के जहर से अल्वारेज को लकवा मार गया था। इससे वह सांस नहीं ले पाए और उनका दिल धड़कना बंद हो गया। यह कोबरा दुनिया की सबसे जहरीली प्रजातियों में एक है। उत्तरी फिलीप कोबरा औसतन एक मीटर से ढेढ़ मीटर तक लंबे होते हैं और फिलीपीन्स में विशेष रूप से टापुओं पर पाया जाता है। यह सांप 3 मीटर दूर तक जहर फेंक सकते हैं। इनके काटने पर सिर में दर्द, चक्कर, उल्टी, पेट में दर्द, डायरिया और सांस लेने में दिक्कत पैदा हो जाती है। इसका शिकार बनने वाले जीव की 30 मिनट के अंदर मौत हो जाती है।