मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर वेंकटपति राजू के अनुसार अब चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को अपनी राह खुद ही बनानी होगी। राजू के अनुसार कुलदीप को टीम इंडिया में वापसी के लिए अपनी उस लय को हासिल करना होगा जिसके जरिये वह मैच विजेता के तौर पर उभरें। राजू के अनुसार जब तक महेन्द्र सिंह धोनी विकेटकीपर थे तब तक वह कुलदीप को जरुरी सलाह दे देते थे जिससे उनकी फार्म ठीक थी पर अब उन्हें ये काम स्वयं करना होगा। धोनी की कप्तानी में कुलदीप काफी तेजी से आगे बढ़े थे पर विराट कोहली की कप्तानी में उनकी फार्म में गिरावट आ गई जिससे वह टेस्ट के साथ ही सीमित ओवरों के मुकाबलों से भी बाहर हो गये। अब कुलदीप के पास श्रीलंका में अच्छी गेंदबाजी कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने का अच्छा अवसर है। राजू ने कहा, ‘श्रीलंका की पिचें धीमी होंगी और उसके कुलदीप लिए वापसी करना अच्छा होगा। आईपीएल और टी20 विश्व कप के लिये संयुक्त अरब अमीरात की पिचें सूखी और स्पिनरों के अनुरुप होने की संभावना है, ऐसे में कुलदीप मैच विजेता हो सकते हैं।’ राजू चाहते हैं कि यह स्पिनर अपनी शीर्ष फार्म में वापसी के लिये स्वयं ही प्रयास करे। उन्होंने कहा, ‘ हम सभी जानते हैं कि किस तरह कप्तानों ने कुलदीप के आगे बढ़ने में बड़ी भूमिका निभायी है। वह हमेशा से कहता रहा है कि वह धोनी की कप्तानी में खेलने में बहुत सहज महसूस करता था पर धोनी हमेशा उसके लिये नहीं रहेगा क्योंकि उसका करियर खत्म हो गया है, इसलिये उम्मीद करते हैं कि उसे ही इसका हल निकालना होगा।’ राजू ने कहा, ‘वह अब भी बहुत शानदार गेंदबाज है। वह युवा है इसलिए जब आपके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव हो तो ध्यान केंद्रित करना पूरी तरह से उसी पर निर्भर करता है, वह हमेशा ही विकेट लेने वाला गेंदबाज रहा है।’
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post