नई दिल्ली। भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण मिले ब्रेक से उन्हें लाभ ही हुआ है। सिंधू के अनुसार इस दौरान मिले समय में वह बेहतर खिलाड़ी बनी हैं क्योंकि इससे उन्हें अपनी तकनीक और कौशल पर काम करने का अतिरिक्त समय ही मिला है। कोरोना महामारी के कारण ओलंपिक तैयारियां प्रभावित होने के सवाल पर इस खिलाड़ी ने कहा कि मुझे लगता है कि महामारी के दौरान ब्रेक उपयोगी था क्योंकि इससे मुझे अधिक सीखने और अपनी तकनीक तथा कौशल पर ध्यान देने का अवसर मिला इसलिए मैं कहूंगी कि एक प्रकार से इससे सहायता ही मिली।उन्होंने कहा कि इससे मेरी ओलंपिक की तैयारी अधिक प्रभावित नहीं हुई क्योंकि मुझे लगता है कि मुझे पर्याप्त समय मिला है। साथ ही कहा कि पहले हमारे पास अभ्यास के लिए समय नहीं होता इसलिए मुझे लगता है कि पहली बार हमें असल में ट्रेनिंग का पर्याप्त समय और ओलंपिक की तैयारियों के लिए मौका मिला है। विश्व की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू महिला एकल में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय हैं। उन्हें अपने से कम रैंकिंग वाली इजराइल की पोलिकारपोवा सेनिया और हांगकांग की च्युंग एनगान यी के साथ आसान ग्रुप जे में रखा गया है। सिंधु ने उम्मीद है कि लोगों की उम्मीदों में वह सफल रहते हुए पदक के साथ देश वापस आएंगी। सिंधू ने हालांकि कहा कि उन्हें ओलंपिक में दर्शकों की कमी खलेगी क्योंकि कोविड-19 महामारी के कारण खेलों का आयोजन खाली स्टेडियमों में होगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post