एक्टर अली फजल को हाल ही में लखनऊ की यात्रा के दौरान अपने पुराने जुनून को फिर से जगाने का अवसर मिला। अली को अपने होमटाउन में स्कूल में घुड़सवारी करने का मौका मिला। अब अली हालांकि मुंबई लौट आए हैं। ऐसे समय में जब महामारी के कारण शूटिंग फिलहाल रुकी हुई है, अली सभी कोविड -19 नियमों, प्रोटोकॉल और दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए लगन से सप्ताह में दो क्लास घुड़सवारी की लेंगे। अली ने सुनिश्चित किया है कि सभी सुरक्षा उपाय मौजूद रहें और हर समय ट्रेनिंग के दौरान अत्यधिक महत्व दिया जाए। अली कहते हैं, “मैंने लंबे समय से घोड़ों की सवारी करने का इंतजार किया है। एक बार गिर जाने के बाद वापस उठना एक ऐसी चीज है, जिसे एक सवार आपको पूरी तरह से समझाएगा। मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छी तरह सीख सकता हूं और अपने जीवन में कुछ घोड़ों को दोस्त बना सकता हूं।”