लखनऊ, 23 सितंबर, 2024: उत्तर प्रदेश (यूपी) सरकार ने एक अभिनव पहल करते हुए दक्षिण एशिया की 5 लाख महिलाओं को जनरेटिव एआई का कौशल सिखाने के लिए GUVI और SAWiT (साउथ एशियन वीमेन इन टेक) के साथ साझेदारी की है। इस अभियान की मदद से एआई में लैंगिक अंतर को दूर किया जाएगा, जिसमें वर्तमान में वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम के मुताबिक वैश्विक कार्यबल में महिलाओं की संख्या केवल 22 प्रतिशत है। इस साझेदारी का उद्देश्य महिलाओं को ये कौशल प्रदान करके उनकी रोजगार की योग्यता बढ़ाना, एआई के विकास में विभिन्न परिदृश्यों को लाकर एआई पूर्वाग्रहों को कम करना और एक समावेशी टेक परिदृश्य का निर्माण करना है।
पहले चरण में 5 लाख महिलाओं को सशक्त बनाया जाएगा।
21 सितंबर से शुरू हो रही इस ‘‘लर्नेथॉन’’ के पहले चरण में 5 लाख महिलाओं को GenAI लर्निंग मॉड्यूल प्रदान किए जाएंगे, जिससे एआई और मशीन लर्निंग में उनकी रोजगार की योग्यता और नेतृत्व की क्षमता का विकास होगा। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकन एजुकेशन (एआईसीटीई) द्वारा अपने 8000 से ज्यादा सहयोगी संस्थानों में एआई और पायथन कोर्स शुरू किए जाएंगे।
एआईसीटीई के चेयरमैन, डॉ. टी.जी. सीताराम ने कहा, ‘‘यूपी सरकार, GUVI और SAWiT के साथ हमारी साझेदारी शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और स्टेम विषयों में महिलाओं को एक समान अवसर प्रदान करने की ओर एक बड़ी पहल है। GenAI कोर्स पेश करके हम न केवल महिलाओं का कौशल बढ़ा रहे हैं, बल्कि उन्हें उद्योग के लिए तैयार भी कर रहे हैं।’’
श्री अनिल कुमार सागर (आईएएस), प्रधान सचिव, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, यूपी सरकार ने कहा, ‘‘GUVI को नॉलेज पार्टनर बनाकर SAWiT के साथ साझेदारी करना उत्तर प्रदेश सरकार के लिए गर्व की बात है। महिलाओं को आवश्यक एआई कौशल प्रदान करके हम उन्हें इनोवेशन के क्षेत्र में सबसे आगे ले जा रहे हैं। हम मिलकर यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि डिजिटल भविष्य के निर्माण में महिलाओं की मुख्य भूमिका हो।’’
एक प्रतियोगी हैकेथॉन का आयोजन अक्टूबर में होगा, जिसमें प्रतिभागी एडवांस्ड GenAI एप्लीकेशंस सीख सकेंगे। फिर इस कार्यक्रम का समापन नवंबर में विजेताओं और योगदानकर्ताओं को सम्मानित करने के साथ होगा।
सर्वाधिक पहुँच सुनिश्चित करने के लिए कई भाषाओं में शिक्षा
ऑफिशियल नॉलेज एवं अपस्किलिंग पार्टनर, GUVI हिंदी सहित 7 क्षेत्रीय भाषाओं में पायथन एवं GenAI कोर्स पेश करता है, ताकि उत्तर प्रदेश और दक्षिण एशिया के अन्य क्षेत्रों की महिलाएं इसे समझ सकें और समावेशिता लाई जा सके। कैलिडो, गूगल, एचसीएलटेक, और शेरोज़ एवं 319 कॉर्पोरेट एवं 438 विश्वविद्यालयों के सहयोग ने इस अभियान को और ज्यादा सशक्त बना दिया है।
GUVI के फाउंडर एवं सीईओ, अरुण प्रकाश ने कहा, ‘‘इस मिशन में उत्तर प्रदेश सरकार के शामिल हो जाने के साथ हम अपनी गति को तेज कर रहे हैं। एआई के भविष्य के लिए केवल महिलाओं की जरूरत ही नहीं है, बल्कि यह तभी आगे बढ़ सकेगा जब महिलाएं इसका नेतृत्व करेंगी। हम मिलकर एक ऐसे भविष्य को आकार दे रहे हैं जिसमें इनोवेशन महिलाओं की प्रतिभा द्वारा आगे बढ़े। अब उनके द्वारा केंद्रीय भूमिका निभाने का समय है और विश्व इस जादू को होते हुए देखेगा।’’