शाहरुख खान और संजय दत्त ने अपनी अलग-अलग फिल्मों में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन अपने अभी तक के करियर में दोनों ने कभी एक साथ स्क्रीन शेयर नहीं की है। अब शाहरुख खान और संजय दत्त के फैंस की ये इच्छा भी पूरी होने वाली है। क्योंकि दोनों जल्द ही एक बहुभाषी फिल्म में फुल फ्लेज्ड रोल में साथ नजर आने वाले हैं। इस बहुभाषी फिल्म का नाम ‘राखी’ रखा गया है। इस फिल्म में शाहरुख और संजय पहली बार एक साथ नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि शाहरुख और संजय इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में कर रहे हैं। संजय और शाहरुख की इस फिल्म का निर्माण वायाकॉम 18 द्वारा किया जा रहा है ।