डॉ० राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के शासी निकाय की ४०वीं बैठक सम्पन्न

लखनऊ ।डॉ० राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, गोमती नगर, लखनऊ के शासी निकाय की ४०वीं बैठक मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश तथा संस्थान के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, आई०एदएस० की अध्यक्षता में लोक भवन में सम्पन्न हुई ।
बैठक में शासी निकाय के सदस्यों में से पार्थ सारथी सेन शर्मा, प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवंसंस्थान के उपाध्यक्ष, श्रीमती किंजल सिंह, डी०जी०एम०ई०, उत्तर प्रदेश, प्रो० संजीव मिश्रा, कुलपति,अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ, श्री बृजेश राठौर, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य,प्रो० सी०एम० सिंह, निदेशक संस्थान, समीर वर्मा, एदसीदएस० वित्त के प्रतिनिधि समेत संस्थान केंअन्य सदस्यों तथा सम्बन्धित पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
शासी निकाय की बैठक में शहीद पथ स्थित संस्थान के नवीन कैम्पस में एम०बी०बी०एस० छात्र छात्राओं हेतृ १००० बेडेडअस्पताल तथा छात्र-छात्राओं के प्रशिक्षण हेत् टीचिंग ब्लॉक के निर्माण का अनुमोदन किया गया,शासी निकाय द्वारा संस्थान में स्किल इनोवेशन एवं सिमुलेशन सेंटर तथा बोन बैंक की स्थापनाहेतु अनुमोदन प्रदान किया गया, संस्थान में कार्यरत नवीन पेंशन योजना से आच्छादित नियमित शैक्षणिक तथा गैर-शैक्षणिककमियों हेतु सेवानैवृत्तिक लाभ तथा मृत्यु उपादान एवं सेवाकाल के दौरान मृत्यु / विकलॉंगतातथा बीमारी अथवा चोट के कारण सेवानिवृत्ति की दशा में देय सेवानैवृत्तिक लाभों सम्बन्धीप्रस्तावों को चिकित्सा शिक्षा विभाग के माध्यम से वित्त विभाग को प्रेषित किये जाने सम्बन्धीनिर्देश दिये गये। संस्थान में गैर-शैक्षणिक विशेषज्ञों के मानदेय को बढ़ाने हेतु स्वीकृति प्रदानकी गयी, शासी निकाय द्वारा संस्थान में प्रस्तावित ११ पी०डी०सी०सी० तथा ३ पी०डी०एफ० कोर्सेज कोप्रारम्भ करने की स्वीकृति दी गयी। साथ ही संस्थान में संचालित पी०डी०सी०सी० तथापी०डीदएफ० कोर्सेज हेतु विद्या परिषद द्वारा अनुमोदित नियमों को अनुमोदन प्रदान किया गया।५. शासी निकाय द्वारा संस्थान में स्ववित्ततपोषित मोड में पी०एच०डी० कार्यक्रम को अनुमोदन प्रदानकिया गया। जिसमें प्रवेश परीक्षा तथा साक्षात्कार में चयनित अर्ह अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश लियाजा सकता है। शासी निकाय द्वारा संस्थान में आयुष्मान भारत हेत्थ इंप्रâास्ट्रक्वर मिशन के माध्यम से शहीदपथ कैम्पस में स्थापित किये जा रहे १०० बेडेड क्रिटिकल केयर हास्पिटल में क्रिटिकल केयरमेडिसिन विभाग हेत् मानकीकरण के अंतर्गत पदसृजन तथा स्थापना हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया,संस्थान में क्लीनिकल रिसर्च को बढ़ावा देने हेतु अगले तीन वर्षं के लिये संस्थान की नैतिकसमिति के समक्ष जमा कराई जा रही सबमिशन फीस की छूट को अनुमोदन प्रदान किया गया।