सिद्धार्थनगर।भाकियू अंबावता ने कृषि भवन परिसर में मंगलवार को पंचायत लगाकर प्रशासन पर खूब भड़ास निकाली। वक्ताओं ने कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। अगर जल्द हल नहीं निकला तो चक्का जाम करेंगे।राष्ट्रीय प्रवक्ता कपिलदेव राय ने कहा कि किसान लाचार हो गया है। शासन व प्रशासन स्तर पर सुनवाई नहीं हो रही है। हर जगह उसकी अनदेखी की जा रही है। किसान अपनी मांग करता है तो उसकी अनदेखी कर दी जाती है। किसानों की दिक्कतों पर कोई भी गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर किसान मांगें मनवाने पर अपने स्तर से उतर आए तो हर किसी के लिए मुश्किल होगी। बेहतर यह है कि पंचायत में जितनी समस्याओं को लेकर चर्चा हुई है उसका समय से हल निकाल दिया जाए। जिलाध्यक्ष जबीउल्लाह ने कहा कि किसानों से फसल बीमा का पैसा ले लिया जाता है। फसलों के नुकसान पर मुआवजा नहीं दिया जाता है। अब तक किसानों को फसल बीमा का पैसा नहीं मिला है। यह सब किसानों को आर्थिक रूप से कमजोर करने की साजिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजकीय कृषि बीज गोदाम उस्का बाजार के प्रभारी ने पात्रों को बीज किट न देकर अपने चहेतों को दे दिया है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए। पात्रों को बीज किट उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि कृषि यंत्रों को छूट पर देने में खेल किया जा रहा है। संगठन को सूची उपलब्ध कराई जाए कि अब तक कितने और किन किसानों को छूट वाले कृषि यंत्र दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला नेपाल सीमा से सटा होने की वजह से खाद की तस्करी हो रही है उस पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को सख्त किया जाए। इस दौरान प्रांतीय उपाध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी, हरि प्रसाद शुक्ल, राजेश दुबे, प्रेम प्रकाश चौधरी आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post