बाँदा।आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत खटान ग्राम समूह पाइप पेयजल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने खटान पाइप पेेयजल योजना के इंटकबेल (160एमएलडी) एवं वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट तथा इलेक्ट्रिकल रूम एवं पेयजल टेस्टिंग लैब आदि का गहनता से निरीक्षण किया।उन्होंने निरीक्षण में निर्माणाधीन पाइप पेयजल योजना की कार्यदायी संस्था एल एण्ड टी के प्रोजेक्ट हेड विनय वालियान एवं नोडल अधिकारी व अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण महेन्द्र राम को निर्देशित किया कि15 नवम्बर 2023 तक अनवरत रूप से पम्प चलाकर चार विकास खण्डों कमासिन, बिसण्डा,महुआ व नरैनी के 354 गाॅवों में पाइप लाइन व टैप कनेक्शन के माध्यम से पेयजल आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें।उन्होंने निर्देश दिये कि निर्माण कार्य को तेेजी व गुणवत्ता के साथ कार्य को पूर्ण करायें।उन्होंने पाइप लाइन में गैप क्लोजिंग एवं ज्वाइंटिंग का कार्य अपनी आपरेशन मेन्टीनेन्स टीम को लगाकर शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये,जिससे कि गाॅवों में शीघ्र पानी पाइप पेयजल के माध्यम से उपलब्ध हो सके।उन्होंने ओ0एच0टी0 के बचे हुए अवशेष कार्य को शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिये।आयुक्त ने वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट के द्वारा जलशोधन के कार्य का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से पानी के स्लज को हटाने तथा पानी शुद्ध किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।उन्होंने लैब में पानी की टेस्टिंग की प्रक्रिया का भी निरीक्षण कर क्लोरीन प्रबन्धन,सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी ली।उन्होंने पाइप पेयजल आपूर्ति हेतु पाइप लाइन डालने के कार्य को भी गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट हेड एवं सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एम0पी0सिंह,खटान पाइप पेयजल योजना के प्रोजेक्ट मैनेजर व कन्सलटेन्ट तथा कार्यों की गुणवत्ता तय करने वाली एजेन्सी सैन्सिश टेक लिमिटेड के अभियंता भी उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post