फतेहपुर। गांधी जयंती पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशन में चलाये जा रहे स्वच्छता जागरुकता एवं स्वच्छता ही सेवा जागरूकता अभियान का सोमवार को समापन हो गया। सप्ताह भर जिले के सभी विद्यालयो में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को जिला जज समेत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।स्वच्छता अभियान के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला जज/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रणंजय कुमार वर्मा ने शिरकत की। इसके अलावा जिलाधिकारी सी. इन्दुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह, अपर जिला जज/सचिव नित्या पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक अनुराग श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव, जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा ने भी हिस्सा लिया। अतिथियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियो को बेसिक स्तर, माध्यमिक स्तर व महाविद्यालय स्तर निबन्ध लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता हेतु प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के कुल 18 चयनित प्रतिभागियो को पुरस्कार वितरण किया। बेसिक स्तर पर केजीबीवी हसवा से छात्रा कु. आंचल ने प्रथमन, केजीबीवी तेलियानी से छात्रा कु. रितांशी ने द्वितीय, यूपीएस नवाबगंज हथगाॅव से कु. ज्योति मौर्य ने तृतीय स्थान चित्रकला प्रतियोगिता में प्राप्त किया। बेसिक शिक्षा स्तर पर उच्चतर प्राथमिक विद्यालय हाफिजपुर हरकरण से अनमोल ने निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, कम्पोजिट स्कूल बरेठर खुर्द विकास खंड खजुहा से कु. सौम्या ने द्वितीय स्थान एवं केजीबीवी तेलयानी की कु. मंजू ने तृतीय स्थान निबंध प्रतियोगिता में प्राप्त किया। माध्यमिक स्तर पर राजकीय इण्टर काॅलेज से अर्श खान ने प्रथम व महर्षि विद्या मंदिर इण्टर काॅलेज से अनुज लोधी द्वितीय एवं राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज से गौरी देवी ने तृतीय स्थान चित्रकला प्रतियोगिता में प्राप्त किया। महार्षि विद्या मन्दिर से कृष्णा तिवारी ने प्रथम स्थान, राजकीय इण्टर काॅलेज से आर्यान्स ऋषभ वर्मा ने द्वितीय व राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज से सहनीज फातिमा ने तृतीय स्थान निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्राप्त किया। महाविद्यालय स्तर पर डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला महाविद्यालय से कु. शिवानी देवी प्रथम स्थान, ठा. युगराज सिंह महाविद्यालय से अरबीना यासीन ने द्वितीय स्थान एवं डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला महाविद्यालय से अंबर इदरीस ने चित्रकला प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। डा. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महिला महाविद्यालय से सान्या शुक्ला ने प्रथम, ठा. युगराज सिंह महाविद्यालय से सुहानी पटेल ने द्वितीय व पारूल मौर्या ने निबन्ध प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post