चहनियां।चंदौली बलुआ थाना परिसर में सकलडीहा क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने क्षेत्र के चौकीदारो के संग नवरात्र, दुर्गा पूजा व दशहरा को लेकर एक आवश्यक बेठक किया जिसमे इन त्योहारो को शान्ति ढंग से सफल बनाने पर चर्चा की गयी। बैठक में चौकीदारो को सम्बोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने कहा आगामी नवरात्र, दुर्गा पूजा व दशहरा के मद्देनजर नजर हमे सतर्क रहने की जरूरत है । दुर्गा पूजा के लिए बनाये जा रहे पण्डाल,गांवो मे हो रामलीला मे जुटी भीड़ पर नजर रखना है। किसी भी कार्यक्रम मे बाधा पहुचाने वाले संदिग्ध को चिन्हित कर कर पुलिस को सूचना दे । किसी तरह की लापरवाही नही होनी चाहिए । हर हाल में उपद्रव करने वालो पर कार्यवाही होगी। हमे किसी भी दशा मे दुर्गा पूजा व दशहरा को सफल बनाना है। थानाध्यक्ष बलुआ विनोद मिश्रा ने चौकीदारो से कहा कि अभी से सभी को सतर्क रहकर अपने अपने काम मे दिशानिर्देश के आधार पर चौकन्ना रहना है। बैठक मे उप निरिक्षक रामअवध यादव,अभिषेक शुक्ला, जैनुद्दीन अहमद,अरविंद,अनिल यादव, विनोद सिंह, राम मनोहर सिंह,प्रमोद कुमार सिंह, मनीष सिंह, जगदीश प्रसाद सहित पुलिस व चौकीदार मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post