एक्टर अजय देवगन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थैंक गॉड’ की शूटिंग शुरू कर दी है। अजय ने अपनी इस फिल्म की पूरी टीम को ज्वॉइन कर लिया है, जहां वो मुंबई के मशहूर महबूब स्टूडियो में इसकी शूटिंग कर रहे हैं। खबरों के अनुसार मुंबई में अजय देवगन की इस फिल्म के लिए लिए एक बड़ा सेट लगाया गया है, जो स्वर्ग की तरह बनाया गया है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ हमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत भी नजर आएंगे। यह दोनों भी इस फिल्म की शूटिंग को बहुत जल्द शुरू करने वाले हैं। इस फिल्म की घोषणा 2019 में हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग को 2020 जनवरी में शुरू होना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस फिल्म की शूटिंग में देरी हो गई। इस फिल्म का निर्माण इंदर कुमार कर रहे हैं।