संजय लीला भंसाली अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले दिनों खबर सामने आई थी कि इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी सेक्स वर्कर के किरदार में नजर आएंगी। अब इस प्रोजेक्ट को लेकर एक और बढ़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, संजय लीला भंसाली इस सीरीज का पहला एपिसोड खुद डायरेक्ट करेंगे। हीरा मंडी संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है। वो पिछले 12 सालों से इसे बनाने की कोशिश में हैं। इस सीरीज को डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी उन्होंने विभु पूरी को दी थी। विभु फिल्म सवारिया में डायरेक्टर के असिस्टेंट रह चुके हैं। उन्होंने फिल्म ‘गुजारिश’ के डायलॉग लिखे और ‘हवाईजादा’ का डायरेक्शन किया है। अब वो ‘हीरा मंडी’ डायरेक्ट करने को तैयार हैं। लेकिन इस 7 एपिसोड्स की सीरीज का पहला एपिसोड संजय लीला भंसाली डायरेक्ट करेंगे और पूरे प्रोजेक्ट पर अपनी नजर रखेंगे।