मऊ।जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि उ0प्र0 सरकार के सेवायोजन विभाग द्वारा सेवामित्र पोर्टल Sewamitra.up.gov.in/ मोबाइल एप/काल सेन्टर 155330 विकसित किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से सर्विस प्रोवाइडर (सेवाप्रदाता) एवं सेवामित्रों (कुशल कामगारों) द्वारा डे वर्क के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आम नागरिकों तथा शासकीय कार्यालयों में स्थानीय स्तर पर विभिन्न 27 प्रकार की घरेलू सेवाए जैसे इलेक्ट्रीशियन, कारपेन्टर, ए०सी० सर्विस, टी०वी० मेकैनिक, नर्सिंग सर्विस, कार सर्विस एण्ड रिपेयर, रंगाई-पुताई, आई०टी० एवं हार्डवेयर सर्विस, अपलाइन्स सर्विस, पलम्बर, ड्राईक्लीनिंग, इत्यादि तथा प्रोजेक्ट वर्क के अन्तर्गत टैक्सी सर्विस, हाऊस कन्सट्रक्शन, कैटरिंग सर्विस, टेन्टिंग सर्विस इन्टीरियर डिजाइन/आर्किटेक्चर सर्विस, इलेक्ट्रिकल सर्विस, कारपेन्टर सर्विस एवं पेन्टिंग सर्विस, उपलब्ध करायी जा रही है। नागरिकों को सेवाए प्रदान करने हेतु विकसित की गयी व्यवस्था में सेवा का परिचालन कुशल कामगार अर्थात सेवामित्र व उपभोक्ता के मध्य सीधे न होकर पोर्टल पर पंजीकृत सेवाप्रदाताओं के माध्यम से डिजिटली किया जायेगा। जनपद के विभिन्न सरकारी/अर्धसरकारी विभागों एवं उनके अर्न्तगत संस्थानों/अस्पतालों द्वारा भी विभिन्न प्रकार की सेवाएं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त की जा रही है, उन समस्त सेवाओं को सेवामित्र पोर्टल द्वारा प्राप्त करने से जहाँ एक ओर जनपद के बेरोजगार युवाओ को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सकेगा, वही सरकारी संस्थानों/विभागों को भी एक ही पोर्टल से समस्त सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। अतः समस्त शासकीय कार्यालय में होने वाली मैन्टीनेंस (मरम्मत) एवं अन्य सेवा सम्बन्धी कार्यों की पूर्ति प्राथमिक्ता के आधार पर सेवामित्र पोर्टल के माध्यम से डिजिटली कराया जाये। यदि आपके विभाग/कार्यालय द्वारा किसी अन्य सेवाप्रदाता द्वारा उपरोक्त सेवाए ली जा रही है तो उन सेवाप्रदाताओं को सेवायोजन कार्यालय की सहायता से सेवामित्र पोर्टल पर पंजीकरण और आनबोर्ड कराने के बाद ही उनसे सेवाएँ ली जाये सामान्य नागरीक भी सेवामित्र पोर्टल के टोल फ्री नं0 155330 पर कॉल के माध्यम से सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post