वाराणसी। आज कबीर नगर, दुर्गाकुण्ड स्थित पैनेसिया हॉस्पिटल एवं डायबिटीज केअर संस्थान द्वारा विश्व हृदय दिवस पर जन-जागरूकता रैली व संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पैनेसिया सभागार में आयोजित “हृदय रोग विषयक” संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पल्लवी मिश्रा व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष मिश्रा व डॉ शारण्या ओझा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्षता डॉ तुषारिका राय ने किया। अतिथियों का स्वागत संस्थान के निदेशक प्रणव मिश्रा ने बुके व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ व संस्था की निदेशक डॉ पल्लवी मिश्रा ने कहा कि हार्ट की बिमारी से बचाव के लिए समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जाँच कराये, पौष्टिक युक्त भोजन का इस्तेमाल के साथ नियमित व्यायाम व अपने दिनचर्या में शामिल करें साथ ही ध्रूमपान व शराब से बचें। इसके बाद वरिष्ठ मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष मिश्रा ने कहा कि मधुमेह से उच्च रक्त ग्लूकोज आपकी रक्त वाहिकाओं और आपके हृदय और रक्त वाहिकाओं को नियंत्रित करने वाली नसों को नुकसान पहुंचा सकता हैं, यह हृदय रोग का कारण बन सकता हैं। इसके बाद परिसर से हृदय रोग के उपाय व बचाव की रोकथाम के लिए जन-जागरूकता रैली निकाली गई जो कबीरनगर से आरंभ होकर दुर्गाकुंड, गुरुधाम, भेलूपुर, रविन्द्रपुरी, लंका, संकटमोचन होते हुए हॉस्पिटल पर आकर समाप्त हुई। रैली में सैकड़ों लोग बैनर, पर्चे, पोस्टर, लेकर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर संस्थान कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी शारण्या ओझा ने कहा कि आज पैनेसिया हॉस्पिटल पूर्वी उत्तर प्रदेश का एकमात्र विश्वसनीय चिकित्सालय हैं जहाँ एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं उनमें मरीजों के लिए 50 बेड , सी.टी. स्कैन, डायलिसिस ,आयुष्मान कार्ड धारकों की विशेष व्यवस्था, के साथ डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि का इलाज सबसे न्यूनतम दर पर उपलब्ध हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रणव मिश्रा व अंत मे धन्यवाद ज्ञापन पी. के. सिन्हा ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ तुषारिका राय, डॉ वंदना सिंह, डॉ निधि सिंह, डॉ आंनद कुमार मौर्या, राकेश चौहान, कीर्ति गुप्ता, प्रमोदा वर्मा, अभय कुमार ठाकुर, शाम्भवी मिश्रा, नितिन यादव, सृष्टि, शामिया, शीबा खान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post