प्रयागराज। आरक्षण और संविधान की रक्षा के साथ जमीन और उद्योगों के राष्ट्रीयकरण के लिये संविधान दिवस (26 नवम्बर 1949) की 74 वीं वर्षगांठ पर सिविल लाइन स्थित धरना प्रदर्शन स्थल (निकट पत्थर चर्च गिरजाघर), पर पूर्वांचल दलित अधिकार मंच (पदम) के तत्वावधान में आयोजित एकदिवसीय संविधान मेला व संविधान महोत्सव-2023 को सफल बनाने के लिये यमुनापार की तहसील बारा विकास खण्ड जसरा स्थित ग्रामसभा छीड़ी में बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुये पदम संस्थापक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आईपी रामबृज ने कहा कि जमीन और उद्योगों के राष्ट्रीयकरण के साथ साथ आरक्षण और संविधान की रक्षा के लिये बहुजन समाज संविधान दिवस पर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करेगा।बैठक में लालचंद्र सोनकर, विजय कुमारी, सीमा, सुषमा, गुड्डी, राजकुमारी, अनारकली, पानकली, मंजू, शिवपति, मुन्नी देवी, रामकली, उर्मिला के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post