रतनपुरा मऊ। स्थानीय डाकघर में सर्वर फेल होने की वजह से ग्राहकों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं इस डाकघर में पिछले कई दिनों से पंजीकृत पत्रों को भेजने में कठिनाई आ रही है। क्योंकि सरवर के काम न करने से रजिस्ट्री पत्रों की बुकिंग नहीं की जा रही है। दूर दराज से आने वाले ग्राहकों को यत्र तत्र भटकना पड़ रहा है। यही नहीं प्रिंटर खराब होने की वजह से पंजीकृत पत्रों की रसीदें नहीं दी जा रही हैं । जिसकी सूचना आला अधिकारियों को है। परंतु इस प्रकरण में वह पूरी तरह से अनभिज्ञ बने हुए हैं।जिसकी वजह से ग्राहकों को तमाम तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।वही हलधरपुर डाकघर में कर्मचारियों द्वारा काफी अनियमितता बरती जा रही है। यहां पर पंजीकृत पत्रों की बुकिंग तो कर ली जा रही है, परंतु उसकी जो रसीद दी जा रही है वह आधी अधूरी है। उसे पर प्रेषक और पाने वाले का नाम पता अंकित नहीं हो पा रहा है, नाही रजिस्ट्री संख्या का उल्लेख हो रहा है। मूल्य का भी अता पता नहीं है। बीते बुधवार के दिन एक ग्राहक जब रतनपुरा से हलधरपुर डाकघर पहुंचा तो उसकी रजिस्ट्री बुक कर ली गई, परंतु जो रसीद दी गई, वह अस्पष्ट थी ।पता चला है कि यहां पर किसी पैकर द्वारा रजिस्ट्री की बुकिंग कराई जा रही है, जो कि नियमों के विरुद्ध है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post