फतेहपुर। नबी-ए-करीम हजरत मुहम्मद सल्ल0 की यौमे पैदाईश पर समूचा जनपद रंग बिरंगी रोशन से नहाया रहा। शहर में हर मोहल्ले के नवयुवकों द्वारा तरह-तरह से सजावट की गयी। रोड व गली सभी रंग बिरंगी झालरोें से पटे रहे। चूड़ी वाली गली में विशेष सजावट द्वारा मक्का-मदीना की आकृति आकर्षण का केन्द्र रही। पीरनपुर, आबूनगर, बाकरगंज, पनी, सैय्यदवाड़ा सहित सभी मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में गली-गली में युवाओं द्वारा की गयी सजावट को देखने का सिलसिला जारी रही।वहीं अंजुमनों द्वारा जुलूसे मोहम्मदी की तैयारी पूरी रात चलती रही। मोहल्ले की अंजुमनों ने अपने-अपने झण्डे को तैयार करने में लगे रहे। काजी-ए-शहर मौलाना कारी फरीदउद्दीन ने अंजुमनों की हौंसला अफजाई करते हुए आहवान किया कि जुलूसे मोहम्मदी में देशभक्ति से प्रेरित नातों को भी शामिल करें। जिससे कि समाज में संदेश जाए कि हुजूर के पैदाईश समाज में अम्न व अमान के लिए हुई थी। जो पूरी दुनिया के नबी बनाकर भेजे गये थे। काजी-ए-शहर ने आगे कहा कि मुसलमानों को चाहिए कि वह नबी करीब सल्ल0 के मार्गदर्शन पर चलकर अपने जीवन को साकार करें। उच्च शिक्षा ग्रहण कर सामाज के हर तबके लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि आज का जश्न मिलादुन नबी इसी से प्रेरित होगा कि हम नबी सल्ल0 की शैली को अपने जीवन में उतार कर सार्थक बनाएं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post