लखनऊ। बीबीडी शैक्षणिक परिसर में हो रहे गणेश महोत्सव 2023 के चैथे दिन बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की अद्भुत छठा बिखेरी, पूरा कार्यक्रम विध्न विनाशक गजानन-गणपति महराज को समर्पित रहा। कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना हे गजानन वक्रतुण्ड महाकाय भजन पर गणेश नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसी श्रंखला मेें छात्रों द्वारा समूह गान (ग्रुप सांग) गणनायकाय गणदेवताय गणादक्षाय यदी मही, सुख कर्ता दुख हर्ता, लम्बोदर तू विनायकाय, बलालेश्वर मोरया गाकर पूरा पण्डाल को भक्तिमय कर दिया। टीम संकल्प द्वारा नृत्य नाटिका शिव तांडव किया गया। यात्री बैंड द्वारा जटाधवी गलब जलभ प्रवाह और शिव तांडव पर शानदार प्रस्तुति दी।बंदिश म्यूजिक परफारमेंस में मोरया रे बप्पा मोरया, रिद्धि सिद्धि, ऊ देवा देवा पर शानदार डांस किया गया, जिसे देखकर उपस्थित दर्शक झूम उठे। टीम आइना द्वारा विनायक सेना द्वारा एक दंताय वक्र तुण्डाय, शम्भू सुतया आदि गानों पर नृत्य किया गया जिसे देखकर उपस्थित दर्शको की तालियों से पंडाल गुंजायमान हो गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर जय प्रकाश पांडे कुलपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय का बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता ने मोमेंटो और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।आज इस महोत्सव में बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप के छात्र-छात्राओं एवं आसपास के गांवो से हजारो की संख्या में उपस्थित होकर भजन संध्या का भरपूर आनन्द लिया। आज की सांयकालीन महाआरती में बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता, बीबीडी ग्रुप के प्रेसीडेंट विराज सागर दास और वॉइस प्रेसीडेंट देवांशी दास ने भाग लिया और महाप्रभु गणेश जी की आरती की। तत्पश्चात् महाआरती के बाद भक्तों को लडडू एवं खील बतासे का प्रसाद का वितरण किया गया।इस अवसर पर अरूण गुप्ता, राजीव बाजपेयी, कैलाश पाण्डेय के साथ ही सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post