प्रयागराज।राजेंद्र प्रताप उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्रयागराज के निर्देशन में राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार का राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत विकास (VICAS) संस्थान के टीम के प्रशिक्षकों द्वारा जनपद प्रयागराज के परिषदीय विद्यालयों ए० आर० पी० का उन्मुखीकरण कराया गया। कार्यशाला का शुभारंभ राजेंद्र प्रताप के द्वारा मां सरस्वती प्रतिमा का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के उपरांत हुआ। इस दौरान वरिष्ठ प्रवक्ता शिव नारायण सिंह, कार्यशाला संयोजक एवं प्रवक्ता अम्बालिका मिश्रा, विकास संस्थान के डॉ. एस.के. सिंह (राज्य समन्वयक VICAS), डॉ. मो० मसूद (जिला समन्वयक प्रयागराज), श्याम प्रकाश मौर्या (जिला समन्वयक प्रतापगढ़) रहे। कार्यशाला का मुख्य विषय- “स्वास्थ्य और कल्याण के लिए परितंत्र को समझना” था जिसके पांच उपविषय है। अपने परितंत्र को समझना, स्वास्थ्य पोषण व कल्याण को प्रोत्साहन देना, परितंत्र और स्वास्थ्य के लिए सामाजिक एवं सांस्कृतिक प्रथाएं, आत्मनिर्भरता के लिए परितंत्र आधारित दृष्टिकोण, परितंत्र और स्वास्थ्य के लिए तकनीकी नवाचार था। इन पर प्राचार्य द्वारा बताया गया कि इकोसिस्टम को समझना होगा और इन विषय पर बारीकी से अध्ययन करना होगा तभी हमारा लक्ष्य प्राप्त हो सकता है। इसी क्रम में एस०के० सिंह, शिवनारायण सिंह, अंबालिका मिश्रा, तथा सभी विकास टीम के प्रशिक्षकों ने विभिन्न विषयों पर बारी- बारी से विस्तृत प्रकाश डाले। इस दौरान प्रवक्ता शबनम, विपिन कुमार, वर्तिका कुशवाहा, प्रशिक्षु विपिन कुमार कुशवाहा समेत समस्त जनपद के प्रतिभागी ए.आर.पी. मौजूद रहे। कार्यशाला का संचालन डॉ० अंबालिका मिश्रा द्वारा किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post