प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन

सोनभद्र। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर उनके दीर्घायु होने के लिए सुबह राम जानकी मंदिर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं ने भजन कीर्तन कर ईश्वर से आशीर्वाद मांगा तत्पश्चात प्रधानमंत्री का पीएम विश्वकर्मा योजना पर वर्चुअल संबोधन को जिला कार्यालय पर सुना गया। जिसमें क्षेत्र के कामगार समाज के सैकड़ो लोगों के अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस योजना के लिए प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया इसके बाद जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया।नव नियुक्त जिला अध्यक्ष नंदलाल ने कहा कि हम सभी भाजपा कार्यकर्ता ईश्वर से अपने प्रधानसेवक की लंबी आयु के लिए कामना करते है व उन्हे सोनभद्र भाजपा परिवार की ओर से शुभकामनांए प्रेषित करते है। आज के इस दिन को सेवा दिवस के रुप में मनाते है और प्रधानमंत्री के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा का शुभारंम्भ हुआ है जिसके अन्तर्गत आगामी कार्यक्रम सुनिश्चित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन होगा और कहा कि हमारे रक्तदान करने से किसी को जीवनदान मिल सकता है, 18 सितंबर को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा राबटर््सगंज स्थित ब्लड बैंक व दुद्धी ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर का आयोजन होना है, आप सभी युवाओं से आग्रह है कि रक्तदान महा अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी करें और 23 व 24 सितंबर को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा जिसमें 23 सितंबर को जिला स्तर के वैलनेस सेंटर पर आयोजन होगा और 24 सितंबर को जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व शिविर मेलो का आयोजन किया जाएगा चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग के लिए हमारे भारतीय जनता पार्टी सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता वहां उपस्थित रहेंगे सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया है कि स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाएं और सभी नागरिक बंधु को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने में मदद करें 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान कार्ड का वितरण ग्रामसभा स्तर पर किया जाएगा और नए सफेद कार्ड सहित सभी नए लाभार्थियों को कार्ड बनाए जाएंगे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता इस कार्य में जनता और अधिकारियों का सहयोग करेंगे।इस अवसर पर सदर विधायक भूपेश चैबे, क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत चैबे, अशोक मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, गोविन्द यादव, जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्या, अशोक मौर्या, जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता, रामसुन्दर निषाद, अमरनाथ पटेल, कमलेश चैबे, जिला मंत्री संतोश शुक्ला, कैलास बैसवार, शंम्भू नारायण सिंह, विनोद पटेल, पुष्पा सिंह, माला चैबे, बृजेश श्रीवास्तव, बलराम सोनी, विनय श्रीवास्तव, रजनीश रघुवंशी, आशुतोश चैबे, संदीप मिश्रा सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।