जो बाइडन ‎का बेटा हंटर गन डील‍िंग मामले में दोषी करार

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन पर एक गन डीलर को धोखा देकर गन बेचने के लिए मजबूर करने के आपराधिक आरोपों का दोषी ठहराया गया है। इस मामले में हंटर बाइडन के खिलाफ लंबे समय से जांच चल रही है। बताया जा रहा है ‎कि अमेर‍िकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन के ख‍िलाफ पहले अमेरिकी संसद के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी ने महाभियोग जांच की घोषणा की थी। वहीं बेटे हंटर के दोषी ठहराये जाने के बाद उनकी मुश्‍क‍िलें और बढ़ती नजर आ रही हैं। समाचार एजेंसी के मुताब‍िक डेलावेयर में अमेरिकी जिला न्यायालय में दायर यह किसी वर्तमान राष्ट्रपति के बेटे के खिलाफ पहला अभियोग है। हंटर बाइडन पर आरोप लगाया गया है कि वह उस समय अवैध दवाओं का उपयोग कर रहे थे, जिनके कारण उनके गन रखने पर प्रतिबंध लग सकता था। इन आरोपों से लगता है कि 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति अभियान में कोर्ट रूम का यह ड्रामा एक बड़ी भूमिका निभाएगा, क्योंकि 80 वर्षीय जो बाइडन की तुलना उनके 77 वर्षीय रिपब्लिकन पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप के साथ होगी जो खुद चार आपराधिक मुकदमों का सामना कर रहे हैं।समाचार एजेंसी के अनुसार न्याय विभाग ने अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे हंटर बाइडन पर ड्रग्स के आदी होने के साथ-साथ अवैध रूप से बंदूक रखने के 3 मामलों में दोषी ठहराया है! हंटर बाइडन को इस मामले में 25 साल तक की जेल की सजा भी हो सकती है! उनके खिलाफ कई मामले हैं! बताते चलें क‍ि हंटर बाइडन 53 साल के हैं और उनके खिलाफ धोखाधड़ी का भी मामला है! हंटर को टैक्स धोखाधड़ी और अवैध विदेशी लॉबिंग मामलों का भी सामना करना पड़ सकता है! हंटर बाइडन पर साल 2018 में नशीली दवाओं को लेकर झूठ बोलने का भी आरोप है, जब उन्होंने कोल्ट कोबरा रिवॉल्वर खरीदा था! उन्होंने नशीली दवाओं के सेवन की बात खुद स्वीकार की थी।