समस्याओं का समाधान नहीं तो अक्तूबर में करेंगी अनशन

सिद्धार्थनगर।मनरेगा महिला मेट ग्रामीण विकास समिति की सदस्यों ने सोमवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। समस्याओं का ज्ञापन डीएम को सौंप कर निदान की मांग की। मांगें पूरी न होने पर 16 अक्तूबर से कलक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन की चेतावनी दी है।प्रर्शनकारी मनरेगा महिला मेटों का कहना है कि उन लोगों को रोजगार सेवक, सचिव, प्रधान, बीडीओ व ब्लॉक कर्मी तिरस्कार करते हैं। कई ऐसी है जिनका बकाया मानदेय नहीं दिया जा रहा है। बुलाने के बाद भी जिम्मेदार काम नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन लोगों की माह में एक बार बीडीओ सहित अन्य लोगों के साथ बैठक हो। उनकी समस्याओं का समाधान ब्लॉक स्तर पर ही कर दिया जाए। महिला मेटों के बकाया मानदेय का तत्काल भुगतान किया जाए। रोजगार सेवकों के  मनमानी मस्टर रोल भरने पर पाबंदी लगाई जाए। मस्टर रोल की एक कापी महिला मेट को भी दी जाए। सबको बराबर का काम दिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कलक्ट्रेट परिसर में 16 अक्तूबर से आमरण अनशन करेंगी। इस दौरान अध्यक्ष नसीबुननिशा,प्रमिला आदि मौजूद रहीं।