फर्जी मुकदमा दर्ज करने में चार पर केस

जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने अपनी निजी दुश्मनी निकालने के लिए एक युवती को मोहरा बनाकर दुष्कर्म का फर्जी मुकदमा दर्ज करने वाले चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फिरेासेपुर निवासिनी एक महिला को लालच व नगद देकर अपने विपक्षी दो युवक राज मौर्य व अंकुल मौर्य के खिलाफ बलात्कार जैसे संगीन मामले के आरोप में फर्जी ढंग से फंसा देने के लिए राजी कर लिया। योजनाबद्ध तरीके से दोनों के खिलाफ धारा 376 व पास्को एक्ट के तहत थाना कोतवाली में मामला पंजीकृत कर लिया गया।इसी बीच रिपोर्ट दर्ज करवाने वाली युवती ने न्यायालय में 164 के बयान में भी दोनों युवकों का नाम ले लिया।बाद में युवती पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पड़ोस के रहने वाले साबिर और फजल इन्हीं का साथी आशीष मौर्य और सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के ककोरगहना गांव निवासी अजीत उर्फ लाले मौर्य द्वारा दो युवकों झूठे मुकदमें में फसाने के लिए रची हुई साजिश के बारे में सारी बात बता दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार फर्जी ढंग से योजना के तहत दो युवकों को झूठे मुकदमे में फसाने के मामले में चारों के खिलाफ धारा 384 व 504, 506, 120बी आईपीसी के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है।